बिहार के बेगूसराय में सिंगर सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. बेगूसराय के बछवारा छठ पूजा के मौके पर सपना चौधरी का कार्यक्रम था जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ इतनी ज्यादा थी लोग बैरीकेटिंग तोड़कर अंदर धुसने की कोशिश करने लगे, लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोग दब गए.